मुंबई पुलिस ने राजस्थान में फैक्ट्री पर छापा मारकर 107 करोड़ की ड्रग्स बरामद की
मुंबई, 12 मई (हि.स.)। मुंबई पुलिस की टीम ने रविवार को राजस्थान के जोधपुर में छापा मारकर 107 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसे मुंबई लाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार साकीनाका पुलिस ने मुंबई में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इन तीनों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे यह ड्रग राजस्थान के जोधपुर से लाये हैं। इस पर रविवार को मुंबई पुलिस ने जोधपुर में छापा मारा और मौके डेढ़ किलोग्राम एमडी ड्रग और 67 किलोग्राम एमडी ड्रग बनाने का केमिकल बरामद कर एक शख्स को गिरफ्तार किया। बरामद ड्रग की कीमत 107 करोड़ रुपये आंकी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।