मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार विदेशी के पेट से निकाले गए 110 ड्रग्स कैप्सूल

मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार विदेशी के पेट से निकाले गए 110 ड्रग्स कैप्सूल
WhatsApp Channel Join Now
मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार विदेशी के पेट से निकाले गए 110 ड्रग्स कैप्सूल


मुंबई, 11 मई (हि.स.)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार एक विदेशी नागरिक के पेट से 110 ड्रग्स कैप्सूल बरामद किया। इन कैप्सूलों में कुल 975 ग्राम कोकीन भरा हुआ था। इसकी कीमत 9.75 करोड़ रुपये आंकी गई है।

डीआरआई सूत्रों ने शनिवार को बताया कि टीम को ब्राजील से ड्रग सहित एक शख्स के मुंबई आने की जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर डीआरआई की टीम ने आरोपित को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका और उससे पूछताछ की। ब्राजील के नागरिक के सामान में ड्रग नहीं मिला, इसलिए डीआरआई ने उससे जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पेट में कैप्सूल छिपाए जाने की बात कबूली। डीआरआई ने आरोपित को जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने आरोपित के पेट का ऑपरेशन कर 110 कैप्सूल निकाले। इन कैप्सूलों में कुल 975 ग्राम कोकीन भरी थी, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 9.75 करोड़ रुपये आंकी गई है। डीआरआई पता लगा रही है कि इस ड्रग्स की सप्लाई कहां होने वाली थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story