मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी सांप और अजगर की तस्करी करने वाला गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी सांप और अजगर की तस्करी करने वाला गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी सांप और अजगर की तस्करी करने वाला गिरफ्तार


मुंबई, 22 दिसंबर (हि.स.)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक शख्स को विदेशी सांप और अजगर की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। डीआरआई की टीम ने उसके पास से नौ अजगर, दो सांप जब्त किए हैं। इसके बाद डीआरआई ने इन सांप और अजगरों को वापस विदेश भेजने का प्रबंध किया है।

डीआरआई सूत्रों के अनुसार उनकी टीम मुंबई एयरपोर्ट पर नियमित तलाशी ले रही थी। इसी दौरान बैंकाक से आया एक शख्स संदिग्ध अवस्था में दिखा। उस शख्स की तलाशी के दौरान उसके बैग के एक डिब्बे में नौ अजगर (पायथन रेगियस) और दो सांप (पैंथरोफिस गुट्टाटस) पाए गए। इसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया। वन्यजीव अपराध नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने जब जब्त किए गए सांपों और अजगरों के बारे में पूछताछ की तो वे विदेश के पाए गए।

अधिकारियों का कहना है कि यह आयात नीति का उल्लंघन है, इसलिए अजगर और सांप को वापस बैंकॉक भेजा जाएगा। फिलहाल बरामद सांप और अजगरों को एयरलाइन को सौंप दिया गया है और एयरलाइन की मदद से इन्हें वापस बैंकॉक भेजा जाएगा। इस मामले में गिरफ्तार शख्स से गहन छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story