मुंबई एयरपोर्ट पर 19.79 करोड़ रुपये का कोकीन बरामद, विदेशी महिला गिरफ्तार
मुंबई, 25 मार्च (हि.स.)। डीआरआई ने भारी मात्रा में सफेद पाउडर जैसा पदार्थ जब्त किया, जिसकी कीमत 19.79 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में एक विदेशी महिला यात्री को भी गिरफ्तार किया गया है।
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई एयरपोर्ट पर 19.79 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद किया है। इस मामले में नैरोबी से मुंबई आई सिएरा लियोन नामक एक महिला यात्री को डीआरआई ने गिरफ्तार किया है।
डीआरआई सूत्रों ने कहा कि सिएरा लियोन 24 मार्च को नैरोबी से मुंबई आई थी। डीआरआई अधिकारियों ने जब उसके सामान की तलाशी ली। तलाशी लेते समय सिएरा के जूते, मॉइस्चराइजर की बोतल, शैम्पू की बोतल और पसीना रोधी दवाओं में एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ छिपा हुआ पाया गया। इस पावडर का फील्ड टेस्ट किट का उपयोग करके परीक्षण करने पर पता चला कि यह पावडर कोकीन है। इसके बाद डीआरआई ने सिएरा के सामान से कुल 1979 ग्राम कोकीन जब्त कर लिया, जिसका बाजार मूल्य लगभग 19.79 करोड़ रुपये है। इसके बाद डीआरआई ने सिएरा को आज कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उसे न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।