कस्टम की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर बरामद किया 6.33 किलो सोना
मुंबई, 07 फरवरी (हि.स.)। सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर दो दिन के भीतर पांच अलग-अलग मामलों में कुल 6.33 किलोग्राम सोना पकड़ा है। बरामद सोना की कीमत 3.49 करोड़ रुपये आंकी गई है।
कस्टम विभाग के सूत्रों ने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे पर बुधवार और गुरुवार को पांच अलग-अलग मामलों में कुल 6.33 किलो सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 3.49 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह सोना कपड़ों, मोबाइल चार्जर, पर्स, हेयर ड्रायर और चेक-इन बैग सहित विभिन्न वस्तुओं में छुपा कर लाया गया था। यह सोना किसके लिए लाया गया था, इसकी भी छानबीन की जा रही है।
कस्टम सूत्रों ने बताया कि गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर दो दिन पहले मुंबई कस्टम ने एक शख्स को 1.28 करोड़ रुपये के सोने सहित गिरफ्तार किया था। उसी शख्स की पूछताछ के बाद पिछले दो दिनों में तस्करी के पांच मामले मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ में आए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।