मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों की तलाशी में आठ किग्रा सोना बरामद, 11 गिरफ्तार, इनमें दो विदेशी नागरिक
मुंबई, 12 अप्रैल (हि.स.)। सीमा शुल्क विभाग की टीम ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार रात यात्रियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान छुपाकर रखा गया 4.69 करोड़ रुपये का आठ किलोग्राम सोना बरामद हुआ। विभाग ने आरोपित 11 यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो विदेशी नागरिक शामिल हैं।
विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किए आरोपितों ने यह सोना रैकेट की मोम, रेडियम प्लेटेड तार, बकल, वॉशर के आकार की अंगूठियों में छुपाकर रखा था। इसके अलावा सोमवार को अलग-अलग अभियान में कुल 6.11 किलोग्राम सोना, 20,000 डॉलर और मोबाइल फोन जब्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।