बाबा केदार को उद्योग पति मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी का निमंत्रण भेजा
केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी को मिला अनंत अंबानी के विवाह का निमंत्रण
देहरादून, 08 जुलाई (हि. स.)। प्रसिद्ध उद्योगपति व रिलायंस इंड्रस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण बाबा केदारनाथ को भेजा है। यह निमंत्रण सोमवार को धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग को मिला है।
अंबानी परिवार की भगवान बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में अपार आस्था है। उद्योगपति मुकेश अंबानी प्रत्येक वर्ष बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा करते हैं। वह दोनों धामों में करोड़ो रुपये भी वर्षों से हर साल दान देते आ रहे हैं। कुछ दिन में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अम्बानी की शादी होनी है। सोमवार केदारनाथ धाम में अनंत अंबानी के विवाह का निमंत्रण पत्र केदारनाथ धाम के प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग ने ग्रहण किया।
निमंत्रण पत्र को प्रधान पुजारी ने मंदिर में समर्पित किया। निमंत्रण पत्र एक तीर्थ पुरोहित भरत कूर्मांचली ने केदारनाथ पहुंचाया। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय को भी उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने पुत्र के विवाह समारोह का निमंत्रण भेजा है।
बीकेटीसी बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी सपरिवार प्रत्येक वर्ष बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचते हैं। उनके छोटे भाई उद्योगपति अनिल अंबानी भी दर्शन को पहुंचते हैं। मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।
केदारनाथ में इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल,अरविंद शुक्ला, लोकेंद्र रिवाड़ी, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी, सूरज नेगी, प्रबल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।