उद्योगपति मुकेश अंबानी को फिर धमकी भरा ई-मेल
मुंबई/नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक बार फिर धमकी भरा ई-मेल मिला है। यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि उसी अज्ञात शख्स की ओर से दी गई है, जिसने इससे पहले ई-मेल भेजकर 400 करोड़ रुपये की मांग की थी।
मुंबई पुलिस ने शनिवार को बताया कि मुकेश अंबानी को एक बार फिर धमकी भरा ई-मेल मिला है। दिग्गज कारोबारी को इससे पहले 31 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच दो धमकी भरे ई-मेल मिले थे। पिछले 10 दिनों में सबसे पहले 26 अक्टूबर को धमकी भरा ई-मेल मिला था। धमकी देने वाले ने इसमें 20 करोड़ रुपयों की मांग की थी। इसके बाद कीमत बढ़ाकर 200 करोड़ और फिर 400 करोड़ रुपये कर दी थी।
इस संबंध में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।