कौशल विकास मंत्रालय का पुणे में दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन 19 जनवरी को

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) 19- 20 जनवरी को पुणे में क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा।सिम्बायोसिस स्किल एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी सभागार में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय सम्मेलन में 'जन शिक्षण संस्थान' (जेएसएस) की प्रगति की समीक्षा और भविष्य की रणनीतियों पर गहन मंथन होगा।

सम्मेलन में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 152 जन शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, जन शिक्षण संस्थान निदेशालय (डीजेएसएस) और राष्ट्रीय उद्यमिता संस्थान (एनआईईएसबीयूडी) के विशेषज्ञ भी सम्मेलन में शामिल होंगे। ​सम्मेलन के दूसरे दिन 20 जनवरी को समापन सत्र का नेतृत्व एमएसडीई सचिव देबाश्री मुखर्जी करेंगी।

गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से चलने वाला जेएसएस का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देना है। इसमें अब तक 34 लाख से अधिक लोग प्रशिक्षित हो चुके हैं। कुल लाभार्थियों में से 28.3 लाख महिलाएं हैं। वर्तमान में 26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में 294 संस्थान सक्रिय हैं। एनएसक्यूएफ के अनुरूप 51 अलग-अलग ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण मिलता है। यह योजना विशेष रूप से आकांक्षी जिलों, आदिवासी क्षेत्रों और दूरस्थ सीमावर्ती स्थानों पर घर-घर जाकर प्रशिक्षण देने पर केंद्रित है, जिससे जमीनी स्तर पर आत्मनिर्भरता बढ़ी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Share this story