राजस्थान, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ को बाघ सौंपेगा मप्र, राज्य सरकार ने जारी की स्वीकृति

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ को बाघ सौंपेगा मप्र, राज्य सरकार ने जारी की स्वीकृति


राजस्थान, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ को बाघ सौंपेगा मप्र, राज्य सरकार ने जारी की स्वीकृति


-केन्द्र की अनुमति के बाद बाघों का होगा हस्तांतरण

भोपाल, 25 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा राजस्थान, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ राज्य को बाघ हस्तांतरित करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। जारी आदेश में बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व और कान्हा टाइगर रिजर्व से राजस्थान को चार मादा बाघ, उड़ीसा को एक नर एवं दो मादा बाघ और छत्तीसगढ़ राज्य को दो नर एवं छह मादा बाघ सौंपे जाएंगे। यह जानकारी बुधवार को जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने दी।

उन्होंने बताया कि जारी आदेश में कहा गया है कि बाघ देने की सैद्धांतिक प्रक्रिया में बाघ एवं बाघिन को ट्रांसलोकेट करने की कार्यवाही अधिकृत पशु चिकित्सक की देखरेख में की जाए। बाघों के जीवन को किसी प्रकार का खतरा न हो, इसका ध्यान रखा जाये। ट्रांसलोकेट किये जाने का सम्पूर्ण व्यय संबंधित राज्य द्वारा वहन किया जायेगा। हस्तांतरण की विधिवत अनुमति भारत सरकार से प्राप्त की जाये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story