मप्र के उज्जैन में बेकाबू जीप ट्राले से टकराई, तेलंगाना-कनार्टक के तीन युवकों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
मप्र के उज्जैन में बेकाबू जीप ट्राले से टकराई, तेलंगाना-कनार्टक के तीन युवकों की मौत


उज्जैन, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र में देवास रोड पर ग्राम चंदेसरा के पास मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार जीप (टेंपो ट्रैक्स) पाइप से भरे ट्राले से टकरा गई। इस हादसे में जीप सवार तेलंगाना और कर्नाटक के तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

तेलंगाना और कर्नाटक के सभी युवक भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में दर्शन के लिए उज्जैन आए थे और यहां बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद भगवान श्रीराम लला के दर्शन के लिए अयोध्या के रवाना हुए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि तेलंगाना के ग्राम फरीदपुर, मेहबूबनगर निवासी केबी. नरसिम्हा (20 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ जीप (टेंपो ट्रैक्स) से महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे। जीप में कुल 13 लोग सवार थे। मंगलवार तड़के करीब 4 बजे उनकी जीप जब चंदेसरा गांव के सर्विस रोड पर महादेव सर्विस एंड वाशिंग सेंटर के सामने पहुंची, तभी हाइवे पर चल रहे पाइप से भरे ट्राले के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। सुबह कोहरा ज्यादा था, इसी कारण गाड़ी चला रहे ड्राइवर को सड़क के किनारे खड़े पाइप से भरा ट्राला नहीं दिखा और गाड़ी की गति अत्यधिक तेज होने के कारण वह ट्राले में जा टकराई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल सभी लोगों को तुरंत चरक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एम. नरसिम्हा (20) पुत्र बालचंद्रणा निवासी फरीदपुर तेलंगाना और जगन्नाथ (26) पुत्र बेंकेंटेस निवासी कर्नाटक डोंगरामपुर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिवा कुमार (25) पुत्र एलप्पा निवासी फरीदपुर तेलंगाना को इंदौर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार हादसे में जीप में सवार केबी नरसिम्हा (फरीदपुर, मेहबूबनगर), रामप्पा, मलेन पुत्र नरसप्पा, अरतिद (11) पुत्र लक्ष्मण, वाहन चालक बाल मंद्रप्पा, चिन्ना कुंधाकुंटा, जिया कुमार पुत्र एलव्या और काशष्या पुत्र चित्रा रामुनु घायल हो गए। सभी को उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर मामूली रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल चार लोग अस्पताल में भर्ती है और उनका उपचार जारी है।

उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पराशर ने बताया कि सभी युवक धार्मिक यात्रा पर थे। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने ट्राला जब्त कर उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

_______________

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story