मप्रः इटारसी स्टेशन पर मैसूर-रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस के दो कोच हुए बेपटरी

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः इटारसी स्टेशन पर मैसूर-रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस के दो कोच हुए बेपटरी


भोपाल, 12 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इटारसी स्टेशन पर सोमवार शाम को मैसूर-रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस (01663) बेपटरी हो गई। ट्रेन के दो कोच पटरी से नीचे उतर गए। सूचना मिलते ही रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। ट्रेन दो घंटे से स्टेशन पर खड़ी है और फिलहाल उसे पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 01663 सोमवार को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होकर शाम 6:20 बजे इटारसी स्टेशन पहुंची। यहां ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लगने जा रही थी। उस समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किमी प्रतिघंटा थी। तभी ट्रेन के कोच बी-1 के दो पहिए और बी-2 के चार पहिए पटरी से उतर गए। ट्रेन के बेपटरी होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन रुकी तो यात्री बाहर आ गए। हादसे के बाद स्टेशन के दो और तीन नंबर प्लेटफार्म का रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। जानकारी मिलते ही रेलवे का तकनीकी अमला मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू शुरू किया। बेपटरी कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया है और ट्रेन को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।

भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार, हादसे में किसी को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे के कारण के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। मैसूर-रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस के बी-1 और बी-2 कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया है। रेलवे की ओएचई लाइन बंद कर बोगी को पटरी पर लाने के लिए रेस्क्यू जारी है।

अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के बेपटरी होने के बाद भोपाल-इटारसी, इटारसी-भोपाल रेल यातायात बाधित हो गया है। कुछ ट्रेनों को छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। समता एक्सप्रेस और जनशताब्दी को बुधनी रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। यहां कुछ यात्रियों ने देरी होने से बस से अपने गंतव्य की ओर रवाना होने का निर्णय लिया। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से धैर्य रखने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story