मप्र पर्यटन को मिला ‘बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर’ का सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
मप्र पर्यटन को मिला ‘बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर’ का सम्मान


मप्र पर्यटन को मिला ‘बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर’ का सम्मान


- नई दिल्ली में हुआ ट्रेवल एंड टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स का आयाेजनभोपाल, 27 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग को नई दिल्ली में बुधवार को आयोजित प्रतिष्ठित ट्रेवल एंड टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स में ‘बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पर्यटन क्षेत्र में प्रदेश द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों और उपलब्धियों के लिए दिया गया है।

पर्यटन व संस्कृति विभाग विभाग के प्रमुख सचिव एवं मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान प्रदेश में पर्यटकों को एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करने के लिये हमारे प्रयासों को और गति प्रदान करेगा। मध्य प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक समृद्ध बनाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, और विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिये पर्य़टन विभाग द्वारा नवाचार किये जा रहे हैं। विभाग द्वारा पर्यटन स्थलों पर आधारभूत संचरना, कनेक्टिविटी में सुधार, स्थानीय समुदाय के लिये रोजगार के नए अवसर सृजित किये जा रहे है। इससे मध्य प्रदेश देश-विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य स्थान बन गया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story