कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता ने तीन शावकों को दिया जन्म, भूपेन्द्र यादव ने साझा की वीडियो

कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता ने तीन शावकों को दिया जन्म, भूपेन्द्र यादव ने साझा की वीडियो
WhatsApp Channel Join Now
कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता ने तीन शावकों को दिया जन्म, भूपेन्द्र यादव ने साझा की वीडियो


नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया। बुधवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रोजेक्ट चीता की सफलता का जिक्र करते हुए सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें तीनों शावक नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र ने एक्स पर कहा कि कूनो नेशनल पार्क ने तीन नए सदस्यों का स्वागत किया है। इन शावकों का जन्म नामीबियाई चीता आशा से हुआ है। भूपेन्द्र यादव ने परियोजना में शामिल विशेषज्ञों, कूनो वन्यजीव अधिकारियों और वन्यजीव प्रेमियों को बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story