शिवराज सिंह ने मप्र के रायसेन जिले की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के परिजनों को दिए 10 लाख रुपये

WhatsApp Channel Join Now
शिवराज सिंह ने मप्र के रायसेन जिले की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के परिजनों को दिए 10 लाख रुपये


भोपाल, 17 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज में छह साल की दुष्कर्म पीड़ित मासूम बच्ची के परिजनों को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। यह राशि आपसी सहयोग से जुटाई गई है, ताकि दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के भविष्य को सुरक्षित रखने में मदद मिल सके।

केंद्रीय मंत्री चौहान ने दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को परिजनों को 10 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान करते हुए कहा कि यह राशि बच्ची के अकाउंट में डिपॉजिट की जाएगी और बेटी के 18 साल के होने पर उसे लगभग 18 लाख रुपये की राशि मिलेगी। इसी रकम से बेटी की शिक्षा एवं अन्य खर्च भी समय-समय पर बेटी को प्राप्त होते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि विकट परिस्थितियों में समाज साथ तो रहता है लेकिन कुछ समय पश्चात परिवार अकेला पड़ जाता है। परिवार और बेटी को कोई समस्या न हो, बेटी की शिक्षा एवं अन्य खर्चों का भार परिवार पर न आए, इन सभी विषयों को संज्ञान में लेते हुए और अपनी संवेदनाओं को प्रकट करते हुए उन्होंने बेटी और परिवार की मदद की है।

गौरतलब है कि दो माह पहले नवंबर में गौहरगंज में छह साल की मासूम से दुष्कर्म की घटना हुई थी। मामले में आरोपित सलमान को भोपाल से गिरफ्तार किया था। घटना के बाद केन्द्रीय मंत्री चौहान ने दुख जताया था। उन्होंने घटना पर अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने की दृष्टि से सहयोग की इच्छा जताई थी।

______________

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story