शिवराज सिंह का दावा, दिग्विजय चुनाव हार रहे, मध्य प्रदेश में 29 कमल खिलेंगे

शिवराज सिंह का दावा, दिग्विजय चुनाव हार रहे, मध्य प्रदेश में 29 कमल खिलेंगे
WhatsApp Channel Join Now
शिवराज सिंह का दावा, दिग्विजय चुनाव हार रहे, मध्य प्रदेश में 29 कमल खिलेंगे


भोपाल, 07 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान जारी है। इस बीच अपने परिवार समेत वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह चुनाव हार रहे हैं और राज्य में 29 लोकसभा सीटों पर पूरे 29 कमल खिलेंगे।

उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण के मतदान के लिए आज प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, सागर और बैतूल में 20, 456 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं और इन सभी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने कहा कि मेरी बहनें मुझे आशीर्वाद देने आई हैं। यही मेरी पूंजी है। दिग्विजय सिंह को लेकर उन्होंने कहा है कि राजगढ़ में दिग्विजय हार रहे हैं, छिंदवाड़ा में भी कमल खिलेगा। प्रदेश की सभी 29 सीटें भाजपा जीतेगी। शिवराज ने कहा, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पूरा विपक्ष इस वक्त बौखलाया हुआ है। विपक्ष लोकतंत्र की हत्या जैसी बातें करता है, जबकि सब जानते हैं कि लोकतंत्र की हत्या तो कांग्रेस ने की थी । इंदिरा गांधी ने क्या किया ?

शिवराज सिंह ने दावा किया कि देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर है। जनता विकास को चुन रही है और इसलिए इस बार भाजपा ने जो अपना नारा दिया है, वह 400 पार होकर रहेगा । उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मप्र में हर बार की तरह जनता कांग्रेस को जवाब देगी। इस दौरान कम मतदान होने को लेकर शिवराज का साफ कहना रहा कि , जीत कितने मतों से होगी, मैं यह नहीं सोचता हूं। बीते दो चुनाव में मतदान काम हुआ है। इस बार उम्मीद करता हूं कि मेरे सभी भाई, बहन, माताएं अपने मत का दान करेंगी। मेरी अपील है निकलें और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें अपना मतदान अवश्य करेंगे। उन्होंने लोगों ने मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान करना लोकतंत्र के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है और इसीलिए वोट जरूर डालें।

गौरतलब है कि आज सुबह सबसे पहले शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की। वे मां नर्मदा के तट पर परिवार समेत पूजा-अर्चना करने पहुंचे । उसके बाद सुबह साढ़े सात बजे गृहग्राम जैत में मतदान केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने पत्नी साधना, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल चौहान के साथ मतदान किया। तीसरे चरण के लिए प्रदेश में 20 हजार 456 मतदान केंद्रों पर 81 हजार से 824 मतदान कर्मी तैनात किए हैं, जबकि 20 प्रतिशत कर्मचारी आरक्षित रखे गए हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल व्यवस्था हो जाए। दो हजार 103 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं जो कानून व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। इसके अलावा भिंड, मुरैना और ग्वालियर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

इस बार प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर 127 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें मुरैना में 15, भिंड में सात, ग्वालियर में 19, गुना में 15, सागर में 13, विदिशा में 13, भोपाल में 22, राजगढ़ में 15 और बैतूल में आठ उम्मीदवार शामिल हैं। भोपाल में सबसे अधिक 22 अभ्यर्थी एवं भिंड में सबसे कम सात अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इन क्षेत्रों में एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मयंक/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story