मप्रः खुली जीप में सवार होकर नामांकन जमा करने पहुंचे सिंधिया, दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में भरा नामांकन

मप्रः खुली जीप में सवार होकर नामांकन जमा करने पहुंचे सिंधिया, दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में भरा नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः खुली जीप में सवार होकर नामांकन जमा करने पहुंचे सिंधिया, दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में भरा नामांकन


मप्रः खुली जीप में सवार होकर नामांकन जमा करने पहुंचे सिंधिया, दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में भरा नामांकन


भोपाल, 16 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में नौ संसदीय क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह दोपहर बाद अपनी पत्नी अमृता के साथ राजगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने सपत्नीक जालपा माता के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। वहीं, केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शिवपुरी में खुली जीप में सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लालसिंह आर्य आदि भी उनके साथ मौजूद रहे।

इससे पहले मंगलवार सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेकरी स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और बजरंगबली के दरबार में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनसेवा का संकल्प आज हम सब ले रहे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए, प्रदेश के विकास के लिए और देश के विकास के लिए। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत विकास पथ पर अग्रसर हो चुका है।

इसके बाद वह कारों के काफिले के साथ गुना से शिवपुरी के रवाना हुए। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। सिंधिया दोपहर करीब पौने दो बजे शिवपुरी पहुंचे। गुना बाईपास से सिंधिया का रोड शो शुरू हुआ। समर्थकों की जिद पर सिंधिया खुले वाहन में सवार हुए। जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। शिवपुरी में नामांकन पत्र दाखिले के बाद पोलो ग्राउंड पर विशाल जनसभा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story