राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड में मप्र के दीपक वर्मा रहे प्रथम स्थान पर

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड में मप्र के दीपक वर्मा रहे प्रथम स्थान पर


- आरुष पांचवे और शिरोमणि 31वें स्थान पर, मुख्यमंत्री डॉ. यादव और स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को दी बधाई

भोपाल, 19 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उद्योतगढ़ के कक्षा 10वीं के विद्यार्थी दीपक वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दीपक ने सेफ विजन डिस्टेंस सेंसर इन स्मार्ट फोन (Safe vision distance sensor in smart phone) नामक प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दीपक और प्रदेश के अन्य विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी है।

भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना वर्ष 2022-23 की 11वीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 सितम्बर तक नई दिल्ली में किया गया था। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रदर्शनी में देशभर के 470 प्रतिभागी विद्यार्थियों में से कुल 31 विद्यार्थियों के प्रोटोटाइप मॉडल्स का चयन राष्ट्रीय जूरी द्वारा किया गया। गुरुवार को इस प्रतयोगिता के परिणाम घोषित किए गए।

घोषित परिणामों में मध्यप्रदेश से भिण्ड जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उद्योतगढ़ के कक्षा 10वीं के विद्यार्थी दीपक वर्मा द्वारा तैयार किए गए “Safe vision distance sensor in smart phone” नामक प्रोटोटाइप मॉडल को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं पाँचवे स्थान पर भोपाल जिले के सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर से कक्षा 7वीं के विद्यार्थी आरूष नाग के टैप रक्षक मटेरियल (Taap rakshak material) नामक प्रोटोटाइप और बालाघाट जिले के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि लांजी की छात्रा शिरोमणी दहीकर का टू रिड्यूस द कांप्लेकसिटी मेकिंग लोटस सिल्क (To reduce the comlexity making lotus silk) नामक प्रोटोटाइप को 31वाँ स्थान प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि इंस्पायर अवार्ड मानक (MANAK) योजना वर्ष 2022-23 के लिये प्रदेश से 49 हजार 772 विद्यार्थियों द्वारा उनके आइडिया भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पोर्टल पर अपलोड किये गए थे। इसमें से भारत सरकार द्वारा 1,854 विद्यार्थियों को अवार्ड हेतु चयन कर प्रत्येक विद्यार्थी को राशि 10 हजार रुपये की अवार्ड राशि डी.बी.टी योजना से प्रदाय की गई थी।

अवार्डी विद्यार्थियों द्वारा उनके आइडिया का प्रोटोटाइप तैयार कर जिला स्तर की प्रतियोगिता 5 से 11 जनवरी 2024 में सहभागिता की गई। जिला स्तरीय जूरी से 130 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 11 एवं 12 जुलाई 2024 को भोपाल में किया गया। इसमें से 10 विद्यार्थियों के प्रोटोटाइप मॉडल का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये किया गया। इनमें से राष्ट्रीय स्तर पर भिण्ड जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उद्योतगढ़ के कक्षा 10वीं के विद्यार्थी दीपक वर्मा ने प्रथम स्थान, भोपाल जिले के सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर से कक्षा 7वीं के विद्यार्थी आरूष नाग ने पाँचवाँ स्थान और बालाघाट जिले के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि लांजी की छात्रा शिरोमणी दहीकर ने 31वाँ स्थान प्राप्त कर मध्यप्रदेश को देशभर में गौरवान्वित किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रदेश के तीन नन्हें वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्होंने भिंड जिले के दीपक वर्मा को प्रथम, भोपाल जिले के आरूष नाग को पांचवें और बालाघाट जिले की बेटी शिरोमणी दहीकर को 31वें स्थान पर आने की उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के नन्हें वैज्ञानिकों ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की प्रतिभाएं, शिक्षक एवं अभिभावक गण अभिनंदन के पात्र हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story