एम्स में सुविधाओं की कमी, राहुल गांधी ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र

WhatsApp Channel Join Now
एम्स में सुविधाओं की कमी, राहुल गांधी ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र


रायबरेली, 18अक्टूबर(हि.स.)। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता व सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि एम्स रायबरेली में मूलभूत सुविधाओं की बेहद कमी है, जिससे यहां आने वाले मरीज़ परेशान हो रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी ने नड्डा को लिखे पत्र में एम्स में सुविधाओं की तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया है। पत्र में कहा गया है कि एम्स रायबरेली में बुनियादी ढांचे की कमी है, मैन पावर की भारी कमी होने से कई काम प्रभावित है। इसकी वजह से मरीजों व तीमारदारों को बेहतर सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही है। राहुल गांधी ने मरीजों व उनके तीमारदारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है।

उन्होंने एम्स के आवश्यक आधारभूत ढांचे पर भी अपना एतराज जताया कि यहां ओपीडी, आयुष विभाग, छात्रों के हॉस्टल व नर्सिंग स्टाफ के ब्लॉक, पैरामेडिकल आदि के लिए आवश्यक व्यवस्था में कमी है। यह भी कहा कि परियोजनाओं में देरी हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story