महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने जबलपुर में रामायण से संबंधित प्रदर्शनी का किया लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने जबलपुर में रामायण से संबंधित प्रदर्शनी का किया लोकार्पण


भोपाल, 28 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार को मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान जबलपुर के मानस भवन परिसर में रामायण से संबंधित प्रदर्शनी का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न चित्रों, मूर्तियों व आलेखों को देखा। उन्होंने श्रीराम के आदर्शों के चित्रण, सनातन संस्कृति तथा अध्यात्मिकता की सराहना की।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अजय विश्नोई, डॉ. अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, प्रशांत पाल, अखिलेश जैन, रत्नेश सोनकर, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. जामदार सहित आयोजक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बलपुर में चतुर्थ वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन

गौरतलब है कि, जबलपुर में 2 से 4 जनवरी, 2026 तक मानस भवन में चतुर्थ वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। यह कॉन्फ्रेंस भगवान श्रीराम के आदर्शों को आम जन तक पहुंचाने के साथ आध्यात्मिक और पौराणिकता को अक्षुण्ण बनाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भगवान श्रीराम के वनवास के दौरान मध्यप्रदेश से गुजरे पथों को चिन्हित करने में मदद मिलेगी, जिससे इन स्थानों का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास संभव होगा और पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

आयोजकों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्थानों में सुंदरकांड का पाठ निरंतर किया जा रहा है, ताकि धर्ममय वातावरण में यह कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हो। गौरतलब है कि, वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का पहला कार्यक्रम जबलपुर में 2016 में आयोजित किया गया था।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story