मप्र के कटनी में पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्‍कर, 4 लोगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
मप्र के कटनी में पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्‍कर, 4 लोगों की मौत


कटनी, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रीठी थाना क्षेत्र की सलैया चौकी अंतर्गत कटनी-दमोह मार्ग पर गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यहां दमोह से कटनी की ओर टमाटर लेकर आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने रीठी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लिए हैं और खबर लिखे जाने तक उनकी पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस उनकी शिनाख्ती में जुटी हुई थी।

रीठी थाना प्रभारी मो. शाहिद ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 7 बजे सलैया चौकी अंतर्गत कटनी-दमोह मार्ग पर हीरापुर व बड़गांव के बीच रैपुरा की ओर जा रहे मोटर साइकिल सवारों को टमाटर लेकर कटनी की तरफ आ रहे एक पिकअप वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। मोटर साइकिल में तीन लोग सवार थे और उनके साथ आगे चार साल की बालिका बैठी हुई थी। हादसे में दो युवकों और बालिका की मौके पर मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर भाग गया और रीठी से पहले वाहन सड़क पर खड़ा कर भाग निकला। घटना की जानकारी लगते ही सलैया चौकी प्रभारी विनोद पांडेय बल के साथ पहुंचे और गंभीर घायल एक युवक को एम्बुलेंस से रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया, जहां पर उसने भी इलाज के दौरान कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। संभवतः चारों पन्ना जिले के निवासी थे और पुलिस उनकी मोटर साइकिल के नंबर के आधार पर उनका पता-ठिकाना पता करने में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप वाहन को जब्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story