उपराष्ट्रपति रविवार को आएंगे इंदौर, अटलजी के जन्म शताब्दी समारोह में होंगे शामिल

WhatsApp Channel Join Now
उपराष्ट्रपति रविवार को आएंगे इंदौर, अटलजी के जन्म शताब्दी समारोह में होंगे शामिल


उपराष्ट्रपति रविवार को आएंगे इंदौर, अटलजी के जन्म शताब्दी समारोह में होंगे शामिल


इंदौर, 19 दिसंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन रविवार, 21 दिसंबर को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर आएंगे। वे यहां भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्य शासन द्वारा शुक्रवार को उप राष्ट्रपति की अगवानी एवं विदाई के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित किया गया है।

जनसम्पर्क अधिकारी पुष्पेन्द्र वास्कले ने बताया कि उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का रविवार, 21 दिसम्बर को इंदौर भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। राज्य शासन द्वारा उप राष्ट्रपति की अगवानी, विदाई एवं सत्कार के लिये प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामांकित किया गया है।

बताया गया है कि इंदौर में अटल फाउंडेशन द्वारा रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में उप राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, योगदान और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को स्मरण करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story