गृह मंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को ग्वालियर में अटलजी की 101वीं जयंती पर ग्रोथ समिट में होंगे शामिल
- कमिश्नर ने की समिट की तैयारियों की समीक्षा, कहा- सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण की जाएं
ग्वालियर, 17 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय पर ग्वालियर आएंगे। वे यहां पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित 'मध्य प्रदेश अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025' में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री अमित शाह दोपहर करीब 12:00 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और लगभग 2 से 3 घंटे तक इस ग्रोथ समिट में शिरकत करेंगे।
यह जानकारी बुधवार को संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में आयोजित “अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट-2025” कीतैयारियों की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने कहा कि यह समिट इस दिन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में मेला परिसर में आयोजित होगी। समिट की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। संभागीय आयुक्त खत्री ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अरविंद कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे।
“अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट-2025” की तैयारियों के लिये संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत, एमपीआईडीसी की प्रबंधक अनीशा श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारियों के साथ ही कलेक्टर शिवपुरी एवं कलेक्टर दतिया भी ऑनलाइन शामिल हुए। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने बैठक में कहा कि 25 दिसम्बर को ग्वालियर में आयोजित होने वाली एमपी ग्रोथ समिट की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। समारोह में आने वाले सभी लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में मार्गों के सुधार का कार्य भी निगम के माध्यम से तत्परता से किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों का दल बैरीकेटिंग आदि की व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण करें। आयोजन स्थल पर पेयजल, शौचालय के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए जाएं।
आईजी सक्सेना ने कहा कि 25 दिसम्बर को आयोजन समारोह में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता प्रबंधन किए जाएंगे। यातायात के लिये भी व्यवस्थित प्लान बनाकर कार्रवाई की जायेगी। आयोजन में बाहर से जाने वाले लोगों के लिये भी यातायात में कोई परेशानी न हो, इसका प्रबंधन किया जायेगा। इसके लिये कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जायेगा।
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने आयोजन की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से कार्यक्रम में आने वाले लोगों को लाने-लेजाने की व्यवस्था के साथ ही स्वरोजगार से जुड़े अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर ही एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने भी 25 दिसम्बर को ग्वालियर में आयोजित होने वाली समिट की व्यवस्था के लिये सुरक्षा प्रबंधनों के संबंध में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिये यातयात प्रबंधन के साथ-साथ पार्किंग के भी पुख्ता प्रबंधन किए जायेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी प्रबंधन रहेंगे। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने बताया कि नगर निगम के माध्यम से सड़कों के सुधार, सौंदर्यीकरण एवं विशेष स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है।
एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल एवं अन्य स्थलों पर भी विशेष अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है। बैठक के प्रारंभ में एमपी आईडीसी की प्रबंधक अनीशा श्रीवास्तव ने प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। शिवपुरी कलेक्टर एवं दतिया कलेक्टर ने भी अपने-अपने जिलों से स्वरोजगार से जुड़े लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिये की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी।
बताया गया कि अमित शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेला ग्राउंड के चारों ओर एक किलोमीटर का एरिया 'रेड जोन' घोषित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान 500 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। मेला ग्राउंड के आसपास की ऊंची इमारतों पर हथियार और दूरबीन से लैस जवान पैनी नजर रखेंगे। मेला ग्राउंड के आसपास के रास्तों पर पुलिस बैरिकेड लगाकर वाहनों और चालकों की जांच करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

