पेरिस ओलंपिक में कांस्‍य विजेता हॉकी टीम के सदस्‍य विवेक सागर को एक करोड़ रुपये देगी मप्र सरकार

WhatsApp Channel Join Now
पेरिस ओलंपिक में कांस्‍य विजेता हॉकी टीम के सदस्‍य विवेक सागर को एक करोड़ रुपये देगी मप्र सरकार


भोपाल, 09 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश सरकार पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में कांस्‍य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्‍य विवेक प्रसाद सागर को पुरस्कार स्वरूप एक करोड़ रुपये देगी। मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने विवेक से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि ओलंपिक गेम्स में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी, हमारे मध्यप्रदेश के गौरव विवेक प्रसाद सागर को वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से विवेक को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। जिस लगन और परिश्रम से टीम ने देश को गौरवान्वित किया है, वह प्रशंसनीय है।

उल्‍लेखनीय है कि पेरिस ओलंपिक गेम्स में हॉकी स्‍पर्धा में भारतीय टीम ने स्‍पेन को 2-1 से पराजित कर कांस्‍य पदक अपने नाम किया। विवेक भी इस टीम के सदस्‍य हैं। भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक खेलों में हॉकी का कांस्‍य पदक अपने नाम किया है। विवेक प्रसाद सागर मध्‍य प्रदेश के इटारसी से 15 किलोमीटर दूर गांव शिवनगर चांदौन के निवासी हैं। वे मप्र पुलिस में डीएसपी के पद पर पदस्थ हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story