मप्र के शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में लगी आग, विभागीय टीम बाघों की सुरक्षा में जुटी

WhatsApp Channel Join Now
मप्र के शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में लगी आग, विभागीय टीम बाघों की सुरक्षा में जुटी


शिवपुरी, 26 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-27 के पास स्थित माधव टाइगर रिजर्व के पूर्वी हिस्से में शनिवार को अचानक आग भड़क गई । तेज गर्मी और सूखे पत्तों के चलते जंगल में आग तेजी से फैल गई। यह सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन ने तुरंत आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग पर लगभग काबू पा लिया गया है और विभाग की टीम बाघों की सुरक्षा में जुटी हुई है।

आग माधव टाइगर रिजर्व के पूर्वी हिस्से में लगी है, जहां तीन वयस्क बाघ और दो छोटे शावक सक्रिय रूप से विचरण कर रहे हैं। पार्क प्रबंधन लगातार हालात पर नजर रखते हुए वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास कर रहा है। आग फैलने का खतरा देखते हुए पार्क प्रशासन ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।

माधव टाइगर रिजर्व के रेंजर आरके दीक्षित ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पार्क की बाउंड्री के पास किसी ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकी, जिससे आग भड़की। आग ने लगभग एक हेक्टेयर क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया था, जिसपर लगभग काबू पा लिया गया है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story