मप्र के शिवपुरी में टमाटर के खेत में गिरा डीआरडीओ का बड़ा परीक्षण बैलून, सेना ने जांच के बाद कब्जे में लिया

WhatsApp Channel Join Now
मप्र के शिवपुरी में टमाटर के खेत में गिरा डीआरडीओ का बड़ा परीक्षण बैलून, सेना ने जांच के बाद कब्जे में लिया


मप्र के शिवपुरी में टमाटर के खेत में गिरा डीआरडीओ का बड़ा परीक्षण बैलून, सेना ने जांच के बाद कब्जे में लिया


मप्र के शिवपुरी में टमाटर के खेत में गिरा डीआरडीओ का बड़ा परीक्षण बैलून, सेना ने जांच के बाद कब्जे में लिया


शिवपुरी, 06 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ख्याबदा में शनिवार को एक बड़ा परीक्षण बैलून टमाटर के खेत में आ गिरा। यह बैलून रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का बताया गया है, जिसे मौसम संबंधी परीक्षणों के लिए आगरा से छोड़ा गया था। बैलून में कोई व्यक्ति सवार नहीं था। बैलून गिरने की सूचना मिलते ही सिरसौद थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसे अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने स्थानीय प्रशासन को घटना से अवगत कराया। कुछ देर बाद सेना की एक टीम भी गांव पहुंची, जिसने बैलून की जांच-पड़ताल की और उसे अपने साथ श्योपुर ले गई।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह ग्राम ख्यावदा निवासी सुनील रावत के खेत में आसमान से बड़ा सा बैलून आकर गिरा, जिसमें कई तरह के उपकरण लगे हुए थे। खेत में अचानक बैलून गिरने से आसपास के ग्रामीणों में कुछ समय के लिए कौतूहल और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। मामले की सूचना सिरसौद थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैलून को अपने कब्जे में ले लिया। कुछ देर बाद वहां पर सेना की टीम भी पहुंच गई और बैलून और बैलून में लगे उपकरणों को अपने कब्जे में लेकर साथ ले गई।

ग्रामीणों ने बताया कि सेना की टीम को बैलून में लगे कुछ उपकरण तो आसानी से मिल गए थे, परंतु कुछ उपकरण नहीं मिले, जिन्हें तलाशने के लिए आर्मी की टीम ने पूरे खेत में घूमकर उन्हें ढूंढा और करीब एक घंटे से ज्यादा देर की मशक्कत के बाद सारे उपकरणों को एकत्रित कर अपने साथ लेकर चले गए। सेना की टीम ने इसके संबंध में बहुत अधिक जानकारी किसी को नहीं दी। टीम पूरे सामान को एकत्रित करके श्योपुर स्थित सेंटर पर ले गई। खेत मालिक सुनील रावत ने बताया कि इस घटना से उनकी फसल को मामूली नुकसान हुआ है।

एडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि यह बैलून नियमित मौसम परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा था। इसमें कोई खतरा नहीं है। इसमें कोई व्यक्ति सवार नहीं होता। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story