मप्र राज्य साइबर पुलिस को डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने दिए दो अवार्ड

WhatsApp Channel Join Now
मप्र राज्य साइबर पुलिस को डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने दिए दो अवार्ड


- बेस्ट इंवेस्टिगेशन में देश में प्रथम स्थान, ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग में द्वितीय स्थान

भोपाल, 6 दिसंबर (हि.स.)। डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा कानून प्रवर्तन एजेंसी श्रेणी में मध्य प्रदेश राज्य सायबर पुलिस को दो अवार्ड प्रदान किए हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य साइबर पुलिस को बेस्ट इंवेस्टिगेशन श्रेणी में देश में प्रथम स्थान तथा ट्रेनिंग एवं कैपिसिटी बिल्डिंग में देश में द्वितीय स्थान के लिए अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मप्र के एडीजी साइबर पुलिस योगेश देशमुख ने बताया कि देश की सभी लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियों ने इस में सहभागिता की थी। मध्य प्रदेश साइबर पुलिस को साइबर कॉप ऑफ़ दी ईयर फॉर बेस्ट इन्वेस्टीगेशन में देश में प्रथम स्थान मिला। इसमें राज्य साइबर की भोपाल यूनिट को एमपी साइबर की तरफ़ से निरीक्षक नीतू कुँसरिया को साइबर कॉप का पुरस्कार, फ़र्ज़ी एपिक कार्ड, आधार कार्ड बनाने वाले क्रिमिनल रैकेट को चुनाव मतदान पूर्व बर्स्ट करने पर दिया गया। इसके साथ ही एक्सिलेंस इन ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग अवार्ड में देश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024में अभी तक 24प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 1016 पुलिस अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही इस वर्ष 1070सायबर जागरुकता कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित कर लगभग 11लाख छात्र -छात्राओं, महिलाओं एवं आमजन को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story