मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुम्बई में इजराइल के महावाणिज्य दूत से की शिष्टाचार भेंट

WhatsApp Channel Join Now
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुम्बई में इजराइल के महावाणिज्य दूत से की शिष्टाचार भेंट


भोपाल, 19 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मुम्बई प्रवास के दौरान इजराइल के महावाणिज्य दूत यानिव रेवाच से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम कांफ्रेंस-2025 में शामिल होने के लिए मुम्बई पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि इजराइली महावाणिज्य दूत रेवाच से कृषि, जल प्रबंधन, क्षमता निर्माण, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विकास के संबंध में चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इजराइली कंपनियां मध्य प्रदेश में निवेश की इच्छुक हैं। इन इजराइली कंपनियों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक प्रोत्साहन, भूमि आवंटन, एकल-खिड़की मंजूरी और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story