सिर्फ झूठ बोलकर जनता को भ्रम में रख रही कांग्रेस : मोहन यादव
साहिबगंज (झारखंड), 29 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को राजमहल के बालू मैदान में आयोजित जनसभा में लोगों से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलकर भारत की जनता को भ्रम में रखी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि न खाउंगा, न खाने दूंगा। वे करप्शन खत्म करने पर लगे हुए हैं। वे खुद ऐसे स्वभाव के हैं कि पूरी तनख्वाह अपने साथ के कर्मचारियों के बीच बांट देते हैं।
मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने तीसरे कार्यकाल में तीन करोड़ से अधिक गरीब लोगों को पक्के मकान बनवा कर देंगे। आज इंडी गठबंधन में पूर्व के नेताओं के बच्चे चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन नरेन्द्र मोदी के परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ गरीब लोगों के घरों में उजाला हुआ है। वे गरीबी की दुनिया से बाहर निकाले गए हैं। नरेन्द्र मोदी देश की जनता को विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं। आज हमारी सेना विश्व की तीसरी सबसे ताकतवर सेना है।
जल्द ही भारत विश्व का नंबर एक देश बनेगा
मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड सहित इस इलाके के विकास के लिए नहीं सोचा। अब प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर यहां बंदरगाह बनाया जा रहा। पाकिस्तानी पहले यहां बम विस्फोट करते थे लेकिन अब नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान के घर में घुस कर देश के दुश्मनों को मार रहे हैं। माेदी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाया। तीन तलाक को समाप्त किया। शौचालय दिया। आयुष्मान योजना दी।
मोहन ने कहा कि इस बार के चुनाव के बाद जब भाजपा की सरकार बनेगी तो जल्द ही भारत विश्व का नंबर एक देश बनेगा। उन्होंने अपील करते कहा कि एक जून को अंतिम चरण के चुनाव में राजमहल लोकसभा क्षेत्र की जनता कमल छाप पर बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करे।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और अन्य भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।