मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में मध्य प्रदेश में मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर अहम चर्चा हुई है।
उल्लेखनीय है कि मोहन यादव मंत्रिमंडल के 28 मंत्रियों ने 25 दिसंबर को शपथ ली थी। इसके पहले दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ ले चुके हैं। फिलहाल इन मंत्रियों के विभागों का वितरण नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद मंत्रियों के नाम घोषित किए जा सकते हैं। गुरुवार को कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।