मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, कहा- मुलताई का नाम होगा मूलतापी

WhatsApp Channel Join Now
मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, कहा- मुलताई का नाम होगा मूलतापी


- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने बैतूल को दी मेडिकल कॉलेज की सौगात

भोपाल, 23 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के प्रवास दौरान बैतूल जिले को मेडिकल कॉलेज की अभूतपूर्व सौगात दी। उन्होंने बैतूल में पुलिस ग्राउंड में पीपीपी मोड पर बनने वाले देश के पहले मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास और 383 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भूमि-पूजन और लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मुलताई का नाम मूलतापी करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नड्डा की उपस्थिति में आज किए गए भूमि-पूजन और लोकार्पण से बैतूल की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सूर्यपुत्री ताप्ती मैया की गोद में बसे बैतूल को आज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की बड़ी सौगात मिल रही है। राज्य सरकार द्वारा गत दो वर्ष से औद्योगिक विकास के साथ सभी क्षेत्रों में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश के दो बड़े शहरों- भोपाल और इंदौर को मेट्रो ट्रेन की सौगात मिल चुकी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में सिंचाई सुविधाएं निरंतर बढ़ाई जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमि-पूजन किया गया है। इससे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों को लाभ मिलेगा। बुंदेलखंड में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध होगा। इसी तरह राज्य सरकार ने पार्वती-काली सिंध-चंबल परियोजना (पीकेसी) के माध्यम से सालों से लंबित विवाद को सुलझाया है। इससे राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश और मालवांचल को सिंचाई और पेयजल के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। महाराष्ट्र के साथ मिलकर ताप्ती मैया के लिए भी 70 हजार करोड़ की बड़ी योजना बनाई गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैतूल में गुड़ का कलस्टर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कडाई वुडन कलस्टर से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को भी वृहद स्तर पर इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माही उद्योग क्षेत्र मुलताई में इंडस्ट्रीयल कलस्टर और कोषमी ओद्योगिक ईकाई द्वितीय चरण बनाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनजातीय-आदिवासी नायकों के नाम पर डेस्टिनेशन कैबिनेट मीटिंग कर यथोचित सम्मान दिया और उनकी समृद्ध गौरवशाली विरासत को सहेजा है। जनजातीय समुदाय के वीरों ने निडरता से देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। मुख्यमंत्री ने जीआईएस एवं अन्य इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके माध्यम से प्रदेश में 8.5 लाख करोड़ का औद्योगिक निवेश आया है, जिसमें से 6.5 लाख करोड़ के औद्योगिक विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी का जन्मशताब्दी वर्ष है। आगामी 25 दिसंबर को उनकी 101वीं जयंती है। इस अवसर पर ग्वालियर में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश के विकास के लिए दो लाख करोड़ के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किए जाएंगे। यह मध्य प्रदेश वासियों की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

समारोह को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उईके ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र का सौभाग्य है। बैतूल जिले के इतिहास में स्वर्णिम अवसर है। मेडिकल कॉलेज की सौगात से जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वर्णिम इतिहास की शुरूआत हो रही है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि बैतूल जिले के लिए गौरव की बात है। आजादी के बाद चिकित्सा सुविधाओं में एक बड़ी छलांग लगाने हमारा जिला जा रहा है। आज का दिन बैतूल में हमेशा याद किया जाएगा क्योंकि यह जनजाति क्षेत्र का आदिवासी अंचल जो चिकित्सा के मामले में एक तरफ नागपुर और दूसरी और भोपाल है। स्वास्थ्य के लिए वहां जाना पड़ता था। यहां पर मेडिकल कॉलेज की शुरुआत से नए युग की शुरूआत है। आने वाले समय में 600 बेड का यह अस्पताल होगा और हमारा अस्तपाल और जो मेडिकल कॉलेज बन रहा है। लगभग 1000 बेड उपलब्ध रहेंगे। हर इलाज बैतूल में होगा। हर गरीब को फ्री इलाज मिलेगा। मुख्यमंत्री को एक बड़ी सौगात सतुपड़ा थर्मल पावर सारणी 660 मेगावाट की ईकाई लाने के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं। बैतूल को खेलों के हब के रूप में मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हम बदलते जा रहे हैं। खेल का राष्ट्रीय स्तर का ग्राउंड कहीं होगा तो वह बैतूल की जमीन पर होगा।

समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, विधायकगण डॉ. योगेश पंडाग्रे, महेंद्र सिंह चौहान, चंद्रशेखर देशमुख व गंगाबाई उईके, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष मोहन नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य सुधाकर पवार सहित अनेक ज नप्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story