बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे जबलपुर, हुआ आत्मीय स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे जबलपुर, हुआ आत्मीय स्वागत


जबलपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार देर शाम जबलपुर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में उनका आत्‍मीय स्‍वागत किया गया। क्षेत्र के सांसद आशीष दुबे, पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्‍यक्ष विनोद गोटिया ने पुष्‍प गुच्‍छ देकर उनका स्‍वागत किया। इस अवसर पर कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय सहित अन्‍य अधिकारी मौजूद थे। बिहार के राज्यपाल यहां रविवार को वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस में शामिल होंगे।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नई दिल्ली से निजी एयरलाइंस कम्पनी की नियमित विमान सेवा द्वारा जबलपुर आगमन हुआ। वे डुमना एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस पहुंचें। वे यहां रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार, 04 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक मानस भवन में आयोजित वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस में शामिल होंगे। इसके बाद मानस भवन से दोपहर 12.15 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। राज्यपाल खान रविवार की दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस से डुमना एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 2 बजे वायुयान द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story