आईआईटी रुड़की तथा भारतीय सेना के बीच हुआ एमओयू

आईआईटी रुड़की तथा भारतीय सेना के बीच हुआ एमओयू
WhatsApp Channel Join Now
आईआईटी रुड़की तथा भारतीय सेना के बीच हुआ एमओयू


हरिद्वार, 10 मई (हि.स.)। भारतीय सेना और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के बीच शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। जिसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी विकास, नवीन समाधान और संयुक्त अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देना है। भारतीय सेना की ओर से गरुड़ डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल संदीप जसवाल और आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर केके पंत ने संकाय सदस्यों और सेना अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय सेना और आईआईटी रुड़की के बीच यह सहयोग तकनीकी नवाचार को आगे बढ़ाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने में शिक्षा जगत और रक्षा क्षेत्र के बीच तालमेल बढ़ाने में मददगार होगा और भविष्य की चुनौतियों के लिए भारतीय सेना की तकनीकी उन्नति के लिए आवश्यक सहयोग, उत्कृष्टता और नवाचार की भावना का प्रतीक होगा।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सत्यवान/वीरेन्द्र

Share this story