राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून और 6 संस्थानों के बीच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून और 6 संस्थानों के बीच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर


नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून और दिव्यांगजनों के साथ सशक्तिकरण के लिए कार्यरत विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के बीच बुधवार को कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

इन समझौतों के अंतर्गत उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, प्रथम, एनएबी, टॉर्च-आईटी, मैक्स देहरादून के साथ दिव्यांगजनों के कल्याण और उत्थान के लिए आधुनिक तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मनोवैज्ञानिक सहायता, ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षा हेतु तकनीकों का प्रयोग, तकनीकी उपयोग में सुगम्यता, आधुनिक शिक्षण सामग्री का उपयोग और विशेष शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग किया जाएगा।

इस अवसर पर सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है और हमें विश्वास है कि आने वाले समय में इसके सकारात्मक प्रभाव दिव्यांगजनों पर अवश्य दिखाई देंगे। यह सहयोग दिव्यांगजनों की क्षमताओं और कल्याण को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें आवश्यक संसाधनों और समर्थन तक पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story