विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा करेंगे टोंगा का दौरा
Aug 25, 2024, 14:05 IST
WhatsApp Channel
Join Now
नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। विदेश और कपड़ा राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा 28-29 अगस्त को प्रशांत द्वीप समूह फोरम के (पीआईएफ) नेताओं की संवाद भागीदारों के साथ बैठक में भाग लेने के लिए टोंगा दौरा करेंगे।
प्रशांत द्वीप मंच (पीआईएफ) प्रशांत क्षेत्र में शीर्ष अंतर-सरकारी संगठन है, जिसमें 18 सदस्य हैं, अर्थात् ऑस्ट्रेलिया, कुक द्वीप समूह, माइक्रोनेशिया, फिजी, फ्रेंच, पोलिनेशिया, किरिबाती, नाउरू, न्यू कैलेडोनिया, न्यूजीलैंड, नियू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, मार्शल द्वीप, समोआ, सोलोमन द्वीप, टोंगा, तुवालु और वानुअतु। 2002 से भारत इस मंच का संवाद भागीदार रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज