उप्र के खलीलाबाद से 50 हजार का इनामी आईएसआई हैंडलर गिरफ्तार
संत कबीरनगर, 04 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से शनिवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर को गिरफ्तार किया। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था।
एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक पकड़ा गया आईएसआई का हैंडलर बिहार के मौझौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसका नाम जियाउल हक है। वह भारतीय सेना की खुफिया जानकारी आईएसआई को भेजता था। इसके बदले उसे पाकिस्तान से फंडिंग होती थी। वह नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भागने की फिराक में था। इस इनपुट के बाद एटीएस ने उसे खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि एटीएस ने 29 नवंबर 2023 को पाकिस्तान के दो हैंडलर्स अमृत गिल और रियाजुद्दीन को बिहार से पकड़ा था। पूछताछ में उन लोगों ने जियाउल हक का नाम लिया था। इसके बाद से ही एटीएस उस पर नजर रख रही थी। एटीएस को उसकी गिरफ्तारी से कई और सुराग मिलने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/दीपक/दीपक/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।