मच्छरों का काम होगा तमाम, यह 1 पत्ता 5 तरीकों से करें इस्तेमाल...घर से हर कोने से भागते दिखेंगे जिद्दी Mosquitoes
क्या बारिश के मौसम में आप भी मच्छरों से तंग आ चुके हैं? रातभर मच्छर कान के पास भिनभिनाते रहते हैं। इनकी वजह से नींद खराब होती है और बीमारियों की टेंशन अलग रहती है। अगर आप भी मच्छरों से तंग आ चुके हैं, तो आपको नीम के पत्तों वाला हैक ट्राई करना चाहिए। आइए जानें, मच्छरों का भगाने के लिए नीम का इस्तेमाल कैसे करें?

नीम के पत्तों का स्प्रे यूज करें
मच्छरों को भगाने के लिए नीम के पत्तों का सबसे आसान इस्तेमाल है, उसका स्प्रे बनाना। नीम के ताजे पत्तों को पानी में उबाल लें। जब तक पानी का रंग ना बदल जाए, तब तक उसे पकाएं। बाद में पानी को ठंडा करके एक स्प्रे बॉटल में भर लें और इस स्प्रे को घर के सभी कोनों और मच्छरों वाली जगह पर स्प्रे कर दें। इससे आपको मच्छरों से राहत मिलेगी।
नीम के पानी का पोछा लगाएं
अक्सर मच्छर घर के कोनों में अंडे दे देते हैं और घर बसा लेते हैं। ऐसे में आप नीम के पानी का पोछा लगाकर मच्छरों से निजात पा सकते हैं। नीम के पत्तों को पानी में उबालें और फिर इसी पानी से घर में पोछा लगाएं।
स्किन पर लगाएं नीम का लेप
अगर आपको सोते जागते घर में बहुत ज्यादा मच्छर काटते हैं, तो आप शरीर पर नीम का लेप लगा सकते हैं। नीम के पत्तों को पीस लें और इसमें नारियल का तेल मिला लें। इस लेप पर अपने पूरे बदन पर लगाएं। इसे बच्चों के शरीर पर भी लगा सकते हैं। नीम की गंध से ही मच्छर आपसे दूर रहेंगे।
नीम के पत्ते घर में रखें
फ्री में मच्छरों को भगाने के लिए आप घर के कोनों में नीम के ताजे पत्ते रख सकते हैं। इनकी गंध मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती। खिड़की और दरवाजों के पास नीम के ताजे पत्ते रखें। किचन सिंक और नालियों के पास भी इन पत्तों को रखें। आप वेंटिलेशन वाली जगहों पर नीम के पत्तों की पोटली बनाकर भी टांग सकते हैं।

नीम का धुआं करें
नीम का धुआं करने से मच्छरों से आपको 100% निजात मिल सकती है। एक मिट्टी के बर्तन में सूखे हुए और ताजे नीम के पत्ते लें। इसमें कपूर की गोलियां डालें। अब पत्तों को माचिस से जला लें। इससे निकलने वाले धुएं से मच्छर आपके घर से दूर भागते नजर आएंगे।

