मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में शुरू हुआ अतिरिक्त थेरेपी कक्ष
नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.)। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में अतिरिक्त थेरेपी कक्ष की शुरुआत की गई। मंगलवार को इन थेरेपी कक्षों के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि इन अतिरिक्त केन्द्रों से ज्यादा से ज्यादा लोगों का उपचार किया जा सकेगा और वे लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन शैली में योग को अनिवार्य रूप से शामिल करना बेहद जरूरी है। हजारों साल पहले भारत द्वारा विकसित इस प्राचीन ज्ञान को दुनिया के हर कोने के साथ साझा किया जाना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि आयुष मंत्रालय का उद्देश्य योग चिकित्सा की मांग करने वाले व्यक्तियों को सुलभ और समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा किया जा रहा कार्य वास्तव में सराहनीय है। इस संस्थान में आने वाले लोगों की संख्या इसकी विश्वसनीयता, प्रशिक्षण, चिकित्सा, अनुसंधान और उत्कृष्टता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आने वाले भारत भविष्य में 'हील इन इंडिया' आदर्श के रूप में उभरेगा और दुनिया भर के लोगों को लाभान्वित करने के लिए अपने संसाधनों और विशेषज्ञता का विस्तार करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।