उत्तर प्रदेश के मुरादनगर आर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश के मुरादनगर आर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली


उत्तर प्रदेश के मुरादनगर आर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली


गाजियाबाद, 7 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने का ई-मेल मिला है। इसके बाद फैक्ट्री के साथ ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन में पूरे फैक्ट्री परिसर को खंगाला गया।

पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री के आधिकारिक मेल पर दोपहर एक बजे यह धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। मेल में लिखा कि दोपहर दो बजे तक फैक्ट्री को बम से उड़ा दिया जाएगा। फैक्ट्री प्रशासन ने पुलिस कमिश्नर को इसकी सूचना दी। तुरंत ही सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मसूरी व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की मदद से फैक्ट्री परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी। फैक्ट्री परिसर में कोने-कोने की जांच की गई।

एसीपी लिपि नगाइच ने बताया कि आज, सोमवार को आर्डिनेन्स फैक्ट्री की मेल आईडी पर एक किसी अन्य मेल आईडी से धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है। इस संबंध में थाने की पुलिस टीम, साइबर सेल, बीडीएस टीम एवं अन्य टीमें साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर रही है, जैसे आईपी एड्रेस आदि संकलित किया जा रहा है। इसके बाद में थाना पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। उधर सुरक्षा कारणों से फैक्ट्री परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

Share this story