मप्र के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी ली शपथ
भोपाल, 13 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. मोहन यादव ने आज (बुधवार) यहां मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
डॉ. यादव ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।