मोहन भागवत ने पुणे के दगडूशेठ पंडाल में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की

मोहन भागवत ने पुणे के दगडूशेठ पंडाल में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की


मुंबई, 19 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने मंगलवार को पुणे के मशहूर दगडूशेठ गणपति पंडाल में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। इसके बाद पंडाल में भगवान गणेश की आरती की गई। बाद में पंडाल के द्वार अन्य भक्तों के लिए खोल दिए गए।

महाराष्ट्र समेत देशभर में आज से दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हुई है। पुणे स्थित मशहूर गणपति मंडल के पंडाल का उद्घाटन सरसंघचालक डॉ. भागवत ने पूजा-अर्चना के साथ किया। इस वर्ष दगडूशेठ गणपति मंडल के बाहर की सजावट की थीम अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर पर आधारित है।

पुणे में हर्ष और उल्लास के साथ आज से दस दिवसीय गणपति उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो यह सुनिश्चित करने के लिए सात हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story