आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत आज आएंगे गुजरात

WhatsApp Channel Join Now
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत आज आएंगे गुजरात


सूरत, 1 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार की रात्रि गुजरात के

वलसाड जिले में प्रवास करेंगे। भागवत गुरुवार को वलसाड जिले के धरमपुर में आयोजित दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दाैरान भागवत संघ के स्थानीय स्वयंसेवकों से भी मिलेंगे।

संघ के गुजरात प्रांत प्रचार प्रमुख विजय ठाकर के अनुसार आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बुधवार रात्रि को सूरत पहुंचेंगे। सूरत हवाईअड्डे से वे रात ही वलसाड के लिए रवाना हो जाएंगे। भागवत वलसाड में रात्रि विश्राम के बाद वे 2 जनवरी को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक वलसाड जिले के धरमपुर में श्रीमद् राजचंद्र मिशन आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद इसी दिन शाम 4 से 5 बजे तक वे धरमपुर के वरुमाल स्थित श्री सद्गुरुधाम भी जाएंगे। ठाकर के अनुसार गुरुवार शाम संघ के स्वयंसेवकों के साथ भेंट कर वे रात्रि गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

Share this story