महीने के अंत में फिर बंगाल आ रहे हैं संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत
कोलकाता, 26 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एक बार फिर बंगाल आ रहे हैं। इस महीने के अंत में 31 दिसंबर को उनका दो दिनों का कोलकाता दौरा होगा। यहां उनके कई कार्यक्रम और बैठकें होनी हैं। दो जनवरी को वे कोलकाता से वापसी करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सूत्रों ने बताया कि संघ प्रमुख संगठनात्मक सफर पर आ रहे हैं। वे अंग्रेजी नववर्ष बंगाल में ही मनाएंगे। हालांकि संघ की परंपरा में अंग्रेजी नववर्ष का पालन नहीं होता। एक और दो जनवरी को संघ प्रमुख के साथ संगठन के नेताओं की कई महत्वपूर्ण बैठकें होंगी। इसमें संघ की शाखाओं और अन्य अनुषांगिक संगठनों के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि उनसे आरएसएस के अलावा अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों की भी मुलाकात होगी।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।