राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद भागवत कोलकाता के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे
कोलकाता, 20 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में भव्य राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एक बार फिर कोलकाता दौरे पर आएंगे। डॉ. भागवत इस बार तीन दिनों के कोलकाता दौरे पर आ रहे हैं।
संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के तुरंत बाद डॉ. मोहन भागवत कोलकाता के लिए रवाना हो जायेंगे। वह 22 जनवरी को कोलकाता पहुंचेंगे। 23 जनवरी और 24 जनवरी को उनके बंगाल में कई कार्यक्रम हैं।
23 जनवरी को बारासात में आयोजित कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत हिस्सा लेंगे। वहां 1000 स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित होंगे। पिछले साल भी 23 जनवरी को मोहन भागवत कोलकाता में थे। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में वे मुख्य वक्ता थे।
सरसंघचालक पिछले महीने दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आये थे। पूर्व सीबीआई प्रमुख उपेन विश्वास से लेकर भारतीय फिल्म स्टार विक्टर बनर्जी तक, तबला वादक विक्रम घोष से लेकर भाजपा नेता कल्याण चौबे के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। लोकसभा चुनाव के माहौल में मोहन भागवत के बार-बार बंगाल दौरे की चर्चा हर तरफ हो रही है। हालांकि भाजपा की ओर से दिलीप घोष पहले ही कह चुके हैं कि संघ प्रमुख का दौरा बंगाल में हर साल इसी तरह से होता है। यह कोई नई बात नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।