प्रधानमंत्री मोदी कल आएंगे वाराणसी, देश को देंगे 6611 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी कल आएंगे वाराणसी, देश को देंगे 6611 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात


वाराणसी, 19 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वाराणसी आएंगे। वह काशी से ही 6,611.18 करोड़ की कुल 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर पूरे देश को सौगात देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास और विमानन जैसी कई सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। वह वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय को आमजन के लिए लोकार्पित करेंगे और सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20 हजार से अधिक लोगों से संवाद करेंगे।तय कार्यक्रम के अनुसार करीब 1 बजे प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे और लगभग 6 बजे काशी से रवाना हो जाएंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी।

काशी आगमन पर ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा से होगा स्वागत

भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री के रविवार को काशी आगमान पर उनका स्वागत काशीवासी ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जगह-जगह स्वागत की तैयारी की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबतपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट से हरहुआ गाजीपुर रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्रालय के उद्घाटन के बाद सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचकर परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री एक बड़ी जनसभा को सिगरा स्टेडियम में सम्बोधित करेंगे।

—लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाएं और लागत करोड़ रुपये में (380.13 करोड़)

-वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सिगरा का पुनर्विकास-216.29

-सारनाथ में पर्यटन पुनर्विकास कार्य--90.20

-सीपेट परिसर, करसड़ा में छात्रावास का निर्माण--13.78

-डा. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम, लालपुर में 100 बेड क्षमता के बालक, बालिका छात्रावास व पब्लिक पवेलियन का निर्माण -12.99

-वाराणसी शहर में 20 पार्कों के सौंदर्यीकरण व पुनर्विकास कार्य-7.85

-महिला आईटीआई चौकाघाट व आईटीआई करौंदी में हाई-टेक लैब का निर्माण-7.08

-सेंट्रल जेल, वाराणसी में बैरकों का निर्माण कार्य-6.67

-सीपेट परिसर, करसड़ा में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का निर्माण--6.00

-बाणासुर मंदिर एवं गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास कार्य--6.02

-सेन्ट्रल जेल, वाराणसी में 48 कर्मचारी आवास का निर्माण कार्य-5.16

-टाउन हाल शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य--2.51

-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भरथरा में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य- 2.16

-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिरईगांव का निर्माण कार्य-1.93

-ककरमत्ता फ्लाइओवर के नीचे एक्टिविटी जोन एवं पार्किंग का निर्माण कार्य-1.49

——शिलान्यास की जाने वाली परियोजना और लागत ( 2,874.17 करोड़ )

-बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, नए टर्मिनल भवन का निर्माण तथा सम्बंधित अन्य निर्माण कार्य -2870 करोड़

-कस्तूरबा गाँधी विद्यालय आराजीलाइन में एकेडमिक ब्लॉक व गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण -4.17 करोड़

—अन्य जिलों व प्रदेशों की लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाएं

-रीवा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण- 91 करोड़

-मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर के नए टर्मिनल,भवन का निर्माण -80.32 करोड़

—सरसावा एयरपोर्ट में 'ए' सिविल एन्क्लेव का निर्माण - 54.56 करोड़

—अन्य जिलों व प्रदेशों की शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाएं (3,041 करोड़ )

-बागडोगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण -1550 करोड़

-दरभंगा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण - 912 करोड़

-आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण - 579 करोड़

—90 करोड़ की लागत से निर्मित आई हॉस्पिटल का होगा शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट की ओर से हरहुआ गाजीपुर रिंग रोड-1 माधोपुर गांव में 90 करोड़ की लागत से निर्मित आधुनिक आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का शुभारंभ भी करेंगे। इस अस्पताल से पूरे पूर्वांचल व यूपी से सटे हुए अन्य प्रदेशों के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आंखों की बीमारियों का बेहतर तथा निःशुल्क इलाज होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story