मोदी-शाह ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों नेताओं ने राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के अतुलनीय योगदान को स्मरण किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। उन्होंने देश को एकसूत्र में पिरोने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। अखंड और सशक्त भारतवर्ष के निर्माण में उनका योगदान ऐसा है, जिसे कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट अपने संदेश में सरदार पटेल को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक और मजबूत भारत का शिल्पकार बताया। उन्होंने कहा कि सरदार साहब ने खंड-खंड में बंटे आजाद भारत को तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद एकीकृत कर एक सुदृढ़ राष्ट्र का स्वरूप दिया। देश के पहले गृह मंत्री के रूप में उन्होंने मां भारती की सुरक्षा, आंतरिक स्थिरता और शांति की स्थापना को ही अपना जीवन लक्ष्य बनाया।

अमित शाह ने कहा कि सहकारी आंदोलन को पुनर्जीवित कर महिलाओं और किसानों के स्वावलंबन के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रप्रथम के पथ पर ध्रुवतारे की तरह देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story