प्रधानमंत्री मोदी ने जगद्गुरु बसवेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित की
नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बसव जयंती पर जगद्गुरु बसवेश्वर का पुण्य स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ''मैं बसव जयंती के विशेष अवसर पर जगद्गुरु बसवेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके आदर्श लाखों जीवन को रोशन करते हैं। हम न्यायपूर्ण और समृद्ध समाज के उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।''
उल्लेखनीय है कि 12वीं सदी के महान भारतीय दार्शनिक और समाज सुधारक बसवेश्वर का जन्म कर्नाटक में 1131 ईस्वी में हुआ था। उन्होंने भक्ति आंदोलन में ‘लिंगायत संत’ के रूप में योगदान दिया। लिंगायत समुदाय शिव को एकमात्र देवता के रूप में पूजता है। वह 1167 ईस्वी में ब्रह्मलीन हो गए थे।
यह भी गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च 2015 में ब्रिटेन में बसवेश्वर की प्रतिमा का अनावरण किया था। इससे पहले भारतीय संसद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान उनकी प्रतिमा स्थापित की गई थी। भारत सरकार समाज में उनके योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सिक्का और डाक टिकट भी जारी कर चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।