मोदी के नेतृत्व में सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास हुआ-जगत प्रसाद नड्डा

मोदी के नेतृत्व में सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास हुआ-जगत प्रसाद नड्डा
WhatsApp Channel Join Now
मोदी के नेतृत्व में सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास हुआ-जगत प्रसाद नड्डा


रायपुर /लोरमी, 22 अप्रैल (हि.स.)। बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के प्रचार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा, सोमवार को मुंगेली जिले के लोरमी में एक जनसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति चलाई और नरेंद्र मोदी ने विकास की सरकार चलाई।मोदी के नेतृत्व में सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास हुआ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, आज छत्तीसगढ़ की मां कौशिल्या की भूमि में मेरा आगमन हुआ है। जम्मू कश्मीर में दो विधान और दो झंडे थे, जबकि भारत में एक विधान एक झंडा होना चाहिए।पीएम मोदी ने सरकार में आने के बाद 6 अगस्त 2019 को धारा 370 को धरासाई किया। राम मंदिर बनाने का मजबूत फैसला लिया गया और भव्य राम मंदिर का निर्माण भी हो गया।

कांग्रेस पर तीखे हमले करते हुए हुए नड्डा ने कहा कि मुश्लिम देश ईरान, इराक और पाकिस्तान में तीन तलाक लागू नहीं था, जबकि भारत में लागू था। पीएम मोदी के नेतृत्व में तीन तलाक कानून को हटाया गया। कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति चलाई और नरेंद्र मोदी ने विकास की सरकार चलाई है।कांग्रेस पार्टी सदा राम विरोधी और सनातन विरोधी रही है।मनमोहन सरकार में कोर्ट में कांग्रेस सरकार ने एफिडेविड दिया कि राम काल्पनिक हैं।इनका साथी स्टालिन सनातन धर्म को डेंगू कहता है, एड्स कहता है.और कांग्रेस पार्टी बिलकुल चुप रहती है।कांग्रेस को देश विरोधी ताकतों को समर्थन देने में मजा आता है।नासिर हुसैन के राज्य सभा सदस्य बनने पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते है।बाटला एनकाउंटर में आतंक वादियों मारे जाने पर सोनिया गांधी आंसू बहाती है।इन्होंने घोटाला करने में ना अंतरिक्ष छोड़ा,ना आसमान छोड़ा ना धरती छोड़ी और ना पाताल छोड़ा।कांग्रेस और घमंडिया अलायंस केवल 2 ही बातों का गठबंधन है,परिवार बचाओ और भ्रष्टाचारियों को बचाने वाली पार्टियां। मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ और ये कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ।जेपी नड्डा ने रैली में कहा कि हाल ही में कर्नाटक में कांग्रेस नेता नसीर हुसैन राज्यसभा के लिए चुने गए, तो कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए।लेकिन कर्नाटक से आने वाले कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुछ नहीं कहा। जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर उरी का बदला लिया, तो कांग्रेस ने सबूत मांगे।क्या ऐसी देश-विरोधी ताकतों को आगे आने देना चाहिए?

जेपी नड्डा ने ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बिलासपुर में नल जल योजना के तहत ढाई लाख कनेक्शन दिया गया है।मोदी ने 12 करोड़ शौचालय बनवाकर महिलाओं को इज्जत से जीने का रास्ता दिया। उन्होंने कहा कि 70 साल तक के लोगों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी।आवास योजना में तीन करोड़ घर बनेंगे। साथ ही अब घर सूर्य योजना के तहत सौर ऊर्जा से घर में रौशनी होगी।मोदी के नेतृत्व में भारत 11 स्थान से छलांग लगाकर 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया। भारत जापान को पछाड़कर तीसरी सबसे बड़ी आटोमोबाइल निर्माता बन गया है।अमृत भारत में 32 नए रेलवे स्टेशन बन रहे हैं।मोदी के नेतृत्व में सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास हुआ।मोदी जी ने कहा था,मेरी सरकार गरीब,गांव वंचित और दलितों, किसानों को समर्पित है।मोदी के नेतृत्व में 4 करोड़ घर बनकर तैयार हुए। मोदी 5 साल में 3 करोड़ और नए घर बनाएंगे, कोई भी कच्चा घर नहीं रहेगा।छग में 24 लाख 75 हजार किसानों को 13 हजार 320 करोड़ देने का काम हमारी प्रदेश सरकार ने किया।प्रदेश सरकार में 70 लाख 24 हजार बहनों को प्रदेश में महतारी वंदन योजना में दो किस्तें मिल चुकी है।लेकिन कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने दिया।कांग्रेस की सरकार ने गरीबों के मकान छीने, गरीबों का राशन छीना।एक के बाद एक कई घोटाले किए,देश में ऐसे कई घोटाले हैं जो कांग्रेस ने किए हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, सुबह से बारिश हो रही है, लेकिन कार्यकर्ताओ में जोरदार उत्साह है। इस बार भी विधानसभा चुनाव की तरह ही लोगों से आशीर्वाद देने की अपील की।इस दौरान भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि मैं लोरमी का सेवक और बेटा हूं. 7 मई को एकतरफा मतदान होना चाहिए। इस बार भी आप सबके चरणों में बैठकर काम करूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हिन्दुस्थान समाचार/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story