प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थी अनिल कुमार से किया लाइव संवाद

प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थी अनिल कुमार से किया लाइव संवाद
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थी अनिल कुमार से किया लाइव संवाद


लखनऊ,16 दिसम्बर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को ऐशबाग, रामलीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ के लाभार्थी अनिल कुमार से लाइव संवाद किया।

अनिल ने संवाद के दौरान प्रधानमंत्री को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी है जिसमें उन्हें ढाई लाख रुपये मकान बनाने के लिए मिला है। पहले उनका मकान कच्चा था और टीन शेड पड़ा था, जिसमें वह सिलाई का काम करते थे और बहुत दिक्कत होती थी। सिलाई का काम करने के लिए बगल में दूसरा कमरा लेकर काम करते थे। योजना से ढाई लाख मिलने के बाद अपने कच्चे मकान को पक्का बनवाया, जिससे उनका किराया भी बच रहा है और अब वह बहुत खुशहाल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे पूछा कि आप लखनऊ के हैं आपने कई दलों की सरकार देखी है, इससे पहले इतनी सरकारी योजनाओं का लाभ कभी इतनी आसानी से मिला है ? नेटवर्क समस्या के कारण अनिल से आगे संवाद नहीं हो पाया।

अनिल कुमार को स्वनिधि योजना के अंतर्गत 20000 रुपए और आयुष्मान कार्ड भी मिला है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का प्रधानमंत्री का संकल्प है । प्रधानमंत्री का जो संकल्प होता है उस संकल्प को पूरा करने के लिए वह दृढ संकल्पित है।

देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी गरीबी हटाओ का नारा लगाती थी लेकिन उन्होंने सदैव गरीबों को गुमराह करने का कार्य किया। गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ कभी भी गरीबों तक नहीं पहुंच पाया बल्कि बिचौलिए ही भ्रष्टाचार करके योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाते रहे।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय तक सरकार की योजनाएं भाई भतीजाबाद भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रही।

आज प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि सबको साथ लेकर चलना है 140 करोड़ जनता को अपने परिवार की तरह मानते हैं और सभी योजनाओं को समान रूप से उपलब्ध करने के लिए बगैर किसी भेदभाव के कार्य कर रहे हैं।

सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर लोग अपने जीवन स्तर को सुधार सके और उन योजनाओं का लाभ आम जनता को किस प्रकार से मिले इस योजना के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा के रूप में सरकार आपके द्वार पर आई है। सभी लोगों से निवेदन है की सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने में विकसित भारत संकल्प का जो प्रधानमंत्री का संकल्प है उसको पूरा करने में सभी जुड़कर अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को 2047 तक भारत को विकसित और सशक्त भारत बनाने के लिए पंच प्रतिज्ञा दिलाई।

कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना के अंतर्गत स्वीकृत प्रमाण पत्र भी वितरित किए गये। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह,एमएलसी डॉक्टर महेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, वरिष्ठ नेता नीरज सिंह व महापौर सुषमा खर्कवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story