छलावा है मोदी की गारंटी : खड़गे

छलावा है मोदी की गारंटी : खड़गे
WhatsApp Channel Join Now
छलावा है मोदी की गारंटी : खड़गे


नई दिल्ली, 03 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी छलावा है। उनके लिए गांव, गरीब, नौजवान और किसान प्राथमिकता नहीं हैं।

खड़गे ने शनिवार को दिल्ली में ‘न्याय संकल्प सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा कि 20 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा करके लोगों को बेरोजगार करना ही मोदी की गारंटी बन चुका है। उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपये खाते में डालने जैसे जुमले को जनता अब समझ गई है।

खड़गे ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि आज 30 लाख पद खाली पड़े हैं और सरकार जुमले छोड़ने और झूठ बोलने में व्यस्त है। उन्होंने दिल्ली महानगर में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) सर्वे की चर्चा करते हुए कहा कि यहां प्रतिदिन 03 बलात्कार होना राजधानी के हालात की वास्तविकता को दर्शाता है। खड़गे ने कहा कि इन घटनाओं पर जो लोग कांग्रेस शासन में मोमबत्ती लगाते थे, आज दिल्ली की जनता उन्हें ढूंढ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story